(UAE - United Arab Emirates) संयुक्त अरब अमीरात का पेहला इंटरप्लॅनेटरी HOPE मार्स ऑरबिटर मिशन अपनी पेहलि कोशिश मे मंगल ग्रह की कक्षा मे प्रवेश करणे वाला भारत के बाद दुसरा देश बन चुका है
और येसा करणे वाला दुनिया का पांचवा देश इससे पेहले ये सिर्फ (यु एस ए , रशिया , ई एस ए) और इंडिया ये 4 देश ही एसा कर पाये थे और बडी बात ये हैं की UAE पेहला मुस्लिम देश बना है जीसने मंगल ग्रह पर मिशन भेजा
- Hope probe mission
आर्बिटर, जिसका नाम होप है और उसे अरबी में अमल कहा जाता है
इस प्रोब को (UAE) के वैज्ञानिको द्वारा (USA) मे विकसित किया गया है और जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से 19 जुलै 2020 को लाँच किया गया था 7 महिने की लांबी यात्रा के बाद 9 फरवरी 2021 को होप ऑर्बिटर
ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा मे प्रवेश किया इसे वहां मंगल ग्रह के वातावरण का पहला एकिकृत मॉडेल तैयार करने के लक्ष्य से भेजा गया है।
होप मार्स मिशन की 2014 में यूएई के राष्ट्रपति ने घोषणा की थी
- इस प्रोब का वजन 1.5 टन है
- इस मिशन की लागत 200 मिलियन डॉलर है यानी भारतीय रुपयो मे (1,500 करोड ) है
- इस ऑर्बिटर की गती के हिसाब से ये 55 घंटे मे मंगल ग्रह का एक चक्कर पुरा करेगा
इस मिशन मे 3 मेन सायंटिफिक इक्विपमेंट्स है
- EMIRS - Emirats mars infrared spectrometer
और वहाके वातावरण के तापमान , पाणी , बादल , धुल के वितरण की मापणे के लिये
- EXI - Emirates exploration imager
- EMUS - Emirates mars ultraviolet spectrometer
Ultraviolet किरनो की वेवलेंथ को मापने के लिये
- अन्य मंगल मिशन
इस साल तीन मिशन मंगल ग्रह के लिये लाँच कीये
- नासा का मार्स (perseverance) रोव्हर मिशन related post 👇 https://sciencetechu.blogspot.com/2020/09/blog-post.html
- चीन का tianwan-1 मिशन इस मिशन में चीन ने एक ऑर्बिटर लँडर और रोव्हर भेजा है इस मिशन मे चीन ने पेहली ही बार मे तिनो ऑर्बिटर लँडर रोव्हर भेज दिया related post 👇 https://sciencetechu.blogspot.com/2021/03/china-tianwen-1-mars-mission-in-hindi.html
- और UAE का hope मार्स ऑर्बिटर मिशन
UAE ने पहले ही प्रयास मे अपना मंगल मिशन मंगल की कक्षा मे प्रवेश कर दिया ये भारत के बाद दुसरा देश बना
भारत ने 2013 मे अपना पेहला मंगल मिशन लाँच लाँच किया था और वो पेहले ही प्रयास मे सफल ही गया था
आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये
Thank you
0 टिप्पणियाँ