नासा दुनिया की सबसे बडी और कामयाब स्पेस एजन्सी है नासा ने अंतरीक्ष मे ऐसे ऐसे कारनामे कीये है और उस वक्त मे किये है जिस वक्त में कोई कल्पना भी नही कर सकता था और आज कर रहा है
जैसे की इंसान को चांद पर उतार ने से लेकर स्पेस मे सबसे दूर जाने वाले में मॅनमेड ऑब्जेक्ट वॉयझर स्पेसक्राफ्ट हो या फीर अंतरीक्ष मे सब से गेहराई मे झाकणे वाले हबल टेलिस्कोप हो या फिर अन्य परग्रही मिशनस् नासा ने इनमे आज तक जो अचीव किया है वो आज तक दुनिया की कोई भी स्पेस एजन्सी नही कर पायी है
हलांकी आज की बात कूच और है नासा को कडी टक्कर देणे वाली बोहोत सारी स्पेस एजन्सीज आ गयी है
पर अंतरीक्ष के क्षेत्र में बढावा देणे वाली और दुसरी स्पेस एजन्सीज की नासा एक मोटिवेशन है
तो दोस्तों हम नासा से जुडी कूच ऐसी बाते जानेंगे जो आपने आज तक कभी नही सुनी होगी
- क्या आप जाणते है की 1960 के दशक मे जब नासा अपने अपोलो मिशनस् की तैयारी मे लगा हूआ था तब नासा एस्ट्रोनॉट को चांद पर भेजणे के लिये स्पेससूट डिझाईन कर रही थी अब जो स्पेससूट चांद पर इस्तेमाल किया जाना था उसकी तो सब चीज परफेक्ट होनी चाहिए इसलीये नासा को उस स्पेस सूट का हर डेटा चाहिए था बरिकी से देखना चाहता था की ये स्पेस सूट सही है य नही वो किसी इंसान को ती नाही ले सकते थे क्यूकी शायद ही कोई इंसान स्पेससूट की कमीया बारिकी से बता सकता इसिलिये इस काम को करणे के लिये एक रोबोट बनाया शिकागो के (ILLINOIS INSTITUTE OF TECHNOLOGY) के एक इंजिनिअर (JOE SLOWIK) ने नासा के लिये ये रोबोट बनाया था ये रोबोट इंसानो की तरह कइ प्रकार के मूव्हमेंटस् कर सकता था लेकीन इस रोबोट मे एक प्रॉब्लेम थी उस रोबोट मे से ऑईल लीक होता था और इस प्रॉब्लेम को कई कोशिशो के बावजुद भी इंजीनियर्स सोल्व नही कर पाये थे उस समय स्पेससूट को बनाने मे आज के हीसाब से करीब पाच करोड सैतलीस लाख रुपये खर्च होते थे और ये किमत उस समय के हिसाब से बोहोत ज्यादा थी और नासा नही चाहता था की किसी फ्युल की वजाह से उनका स्पेससूट खराब हो और इसिलीये उन्होंने इस रोबोट को इस्तेमाल ना करणे का फैसला किया और नासा ने इस बात का खुलासा नही किया था इस बात को बताया (JOE SLOWIK) के बेटे (MIKE SLOWIK) ने की ये सब कूच कैसे हूआ
- दोस्तों अगर आपने कभी फोटो या व्हिडिओ की एडिटिंग की होगी तो आपने फोटो को व्हिडिओ मे बदला होगा या फिर फोटो को (PDF) मे लेकीन क्या आपने कभी किसी फोटो को (music) म्युझिक मे बदला है ??????🤔. अब आप सोच रहे होंगे की फोटो को म्युझिक मे कैसे बदला जा सक्त है और दोस्तों मे उन शॉर्ट डान्सिंग व्हिडिओज की बात नहीं कर रहा हू मे बात कर रहा है हबल टेलिस्कोप से ली गई एक फोटो की 👇
इस फोटो मे हजारो गॅलेक्सीज एक साथ दीख रही हैै इस फोटो का नाम (GALACTIC TREASURE CHEST) कहा जाता है. साल 2019 मे नासा ने इस फोटो को म्युझिक मे बदलणे का आयडिया निकाला उन्होंने इस फोटो को इस तरह से प्रोग्राम किया की जब एक लाईन फोटो के एक साइड से दुसरी तक जाती है तो हर एक डिफरंट इमेज मे के ऑब्जेक्ट मे से जायेगी तो एक ट्युन प्रोड्यूस करेगी जैसे की अगर एक छोटी गॅलेक्सी के ऊपर सेे जायेगी तो शॉर्ट ट्युन बजेगी इसि तरह. - नासा के अन्य मिशन
- https://sciencetechu.blogspot.com/2021/03/titan-alian-life-nasas-dragonfly-drone.html
- Apollo mission
0 टिप्पणियाँ