Osiris rex asteroid sample रिटर्न
मिशन
आज हम एक और सँपल रिटर्न मिशन के बारे मे जानेंगे और ये एक (asteroid) सँपल रिटर्न मिशन है ये नासा का पेहला मिशन है जो (asteroid) का सँपल रिटर्न करेगा मतलब ऐसा नही है की नासा ने कभी सँपल रिटर्न मिशन नही किया नासा बोहोत सारे सँपलस् अपोलो मिशन मे चांद से पृथ्वी पर ला चुका है
ये मिशन पेहला मिशन है जोकि (asteroid) के सँपलस् पृथ्वी पर लायेगा
- OSCAM - Osiris rex camera suit
- Polycam
- Mapcam
- Samcam
- OLA - Osiris rex laser altimeter
- OTES - Thermal emission spectrometer
- OVIRAS - visible and infra-red spectromete
- REXIS - Regolith x-ray imaging spectrometer
- TAGSAM - Touch-and-go aquisition mechanism
लेकीन सर्फेस की ऑब्सरवेशन के मुताबिक वहा बडी बडी चट्टाने होने के कारण कम से काम 5 मीटर की दुरी रखना जरुरी था नही तो स्पेस क्राफ्ट किसी नुकीली चट्टान से टकरा सकता था तो (ASTEROID) की उन कंडिशन्स को देखते हूए Osiris rex स्पेस क्राफ्ट को एक
सॉफ्टवेअर अपडेट दी गयी जिससे स्पेस क्राफ्ट को ऑप्टिकल नेवीगेशन (capabilities) जिससे स्पेस क्राफ्ट के कॅमेरे के द्वारा खिंची हूई तस्वीरो को (observe) कर उनके (important) फिचर्स को देख कर उनके लोकेशन का पता लगायेगा मतलब स्पेसक्राफ्ट खुद से सबकुच करेगा और उस स्पेस क्राफ्ट ने बोहोत सारे रिहर्सलस् किये
4. मेन सँपलिंग मिशन
सँपलिंग साईट खोजणे के बाद 20 ऑक्टोबर 2020 को स्पेसक्राफ्ट सँपल कलेक्शन के लिये बेंनु की सतह की और बढा फिर स्पेसक्राफ्ट ने TAGSAM - tap-and-go aquisition mechanism 👇
आर्म को
बेंनु की सतह पर (tap) किया गया उस आर्म के अगले हिस्से पर एक सँपल कलेक्शन कंटेनर लगा हुआ था जो एक डिस्क की तरह है
जब उस आर्म को (ASTEROID) सर्फेस पर (tap) किया गया
उसके अगले सँपल कंटेनर मे नायट्रोजन गॅस के तीन सिलेंडरस् थे उन मे से एक सिलेंडर की गॅस को हाय प्रेशर के साथ रिलीज किया गया वो गॅस रिंग शेप मे एक तरफ से बाहर निकलती है और दुसरी तरफ से (ASTEROID) की मिट्टी को अंदर की तरफ ले जाती हैं और फिर उस कंटेनर के साइड बार मे की सँपलस् की ले जाती है
गॅस की हाय प्रेशर की वजह से मिट्टी अंदर की तरफ खींची चली जाती है
जैसे की आपको नीचे दिख ही रहा होगा कंटेनर मे से गॅस बाहर निकल के एक रिंग शेप मे अंदर की तरफ आती है 👇
देखिये कैसे सँपल कलेक्ट किया गया 👇
तो इसका गोल 60 ग्राम तक सँपलस् कलेक्ट करणे का था लेकीन इसने 60 ग्राम से ज्यादा सँपल कलेक्ट कर लीया मतलब उम्मिद से कूच ज्यादा ही कलेक्ट हो गया था जब (Osiris rex) की टीम ने उस सँपल कंटेनर को कॅमरेसे देखा तो उन्हे दीखा की उस कंटेनर मे से कूच पर्टिकल्स निकल रहे थे लिक हो रहे थे उन्होंने देखा की ज्यादा कॅपॅसिटी होने से उसका दरवाजा ठीक से बंद नही हूआ था जैसे ही मिशन की टीम ने देखा की पार्टिकल्स निकल रहे हैं उसी वक्त उसके सारे मिशन को रोक दिया गया
उसके बाद उसकी टीम ने ये प्लॅन किया की उस आर्म को बोहोत धीरे धीरे सँपल रिटर्न कॅप्लसुल की तरफ घुमाया जायेगा और फिर सँपलस् को कॅप्सुल मे डाला जायेगा फिर वैसा ही हुआ मिशन की टीम ने सफलता पूर्वक उन सँपलस् को सँपल रिटर्न कॅप्सुल मे डाल दिया और उसे सील कर दिया गया है
अब मार्च 2021 मे पृथ्वी की तरफ वापस आने के लिये एक विंडो खुलेगी जिसमे स्पेस क्राफ्ट पृथ्वी की तरफ वापस आने के लिये निकलेगा और 2023 मे पृथ्वी पर वापस आयेगा पृथ्वी के 300 से 400 किलोमिटर ऊपर से कॅप्सुल को ड्रॉप कर देगा फिर कॅप्सुल धरती के वातावरण मे re-entre करके पृथ्वी पर (land) होगा और वहा उसका मिशन समाप्त होगा
अभी स्पेसक्राफ्ट बेंनु के ऑर्बिट मे ही हैं
आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये
Thank you
अगर आपको अच्छे headphones चाहिए हो तो आप खरिद सकते हैं 👇
2 टिप्पणियाँ
https://www.secretofgoodhealth.com/2020/12/how-to-reduce-waist-size-from-36-to-32.html
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं