अँड्रोमेडा
दोस्तों आपने ये नाम सूना ही होगा मिल्की वे के बाद किसी गॅलेक्सी हम किसी और गॅलेक्सी के बारे मे जाणते है ती वो हैं अँड्रोमेडा गॅलक्सी ये हमारी पडोसी गॅलेक्सी है और दुश्मन गॅलेक्सी भी वो ऐसा क्यू ये हम आगे जाणेंगे
सन 964 ईसा को पर्सिया के एक अस्त्रोनोमर (अब्द-अल रेहमान-अल-सुफी) ने (The book of fix stars) अपनी इस बुक मे अँड्रोमेडा गॅलक्सी के बारे मे बताते इसे (Nebulous Smear) मतलब (धुंद का बादल) कहा था
उसके सेकडो सालो बाद सन 1764 मे फ्रेंच अस्त्रॉनोमर (चार्ल्स मेशियेर) अपना मेशियर कॅटलॉग बनाते समय इसे (मेशियर 31) के नाम दिया था उसके बाद सन 1785 मे एक ब्रिटिश अस्त्रोनोमर (William Herschel) ने अपने टेलिस्कोपिक ऑब्सरवेशन से अँड्रोमेडा गॅलक्सी के सेंटर मे एक धब्बा देखा और इससे उन्हे ये लगा की ये एक नेब्युला है जोकि मिल्की वे गॅलक्सी के पास ही कही स्थित है और ये हमारी गॅलक्सी से करीब 18,000 लाईट ईयर्स दूर है लेकीन (Herschel) के ये ऑब्सरवेशन बिलकुल गलत थे
उसके बाद साल 1850 मे इंग्लंड के (William Parsons) ने पेहली बार अँड्रोमेडा गॅलक्सी को पेपर पर ड्रॉ किया इसके बाद कई अस्त्रोनोमरस् ने अपने ऑब्सरवेशन से इसे स्टार कहा तो किसिने नेब्यूला लेकीन कोई भी इसे ठीक से बता नही सका था की ये क्या है और कितणी दूर है ॲक्युअली फिर साल 1925 मे (Edwin Hubble) ने ये क्लिअर कर दिया की ये ना तो कोई स्टार और ना कोई नेब्युला है ये तो एक बोहोत बडी गॅलक्सी है इस गॅलक्सी को अपना नाम इथोइपिया के राजा (cepheus) की बेटी जिसका नाम अँड्रोमेडा है उस्से पडा है
अँड्रोमेडा एक बडी स्पयराल गॅलक्सी है जो धरती से 25 लाख लाईट इयर्स दूर है मतलब लाईट को भी वहा तक पोहोचणे मे 25 लाख साल लगते है ये गॅलक्सी इतनी दूर होणे के बावजुद भी मिल्की वे की सबसे पास की गॅलक्सी है इस गॅलक्सी का डायमीटर 2.2 लाख लाईट इयर्स है और मिल्की वे की सिर्फ 1 लाख लाईट इयर्स डायमीटर है अँड्रोमेडा गॅलक्सी हमारी मिल्की वे गॅलक्सी की तरफ 110 km/s की स्पीड से बड रही है और हमारे सन की तरफ ये 300 km/s से बड रही है
एसेमे अगले 400 से 450 करोड सालो मे ये गॅलक्सी मिल्की वे गॅलक्सी से टकरा सकती है और अँड्रोमेडा ऐसी एक ही गॅलक्सी नही है करीब 100 ऐसी गॅलक्सीज है जो मिल्की वे की तरफ आ रही है और ये करोडो साल बाद टकरा सकती है
और ये टकराने के बाद कुछ भी हो सकता है दो गॅलक्सीज मिलके एक बडी गॅलक्सी भी बन सकती है या फिर टकरा कर बोहोत बडी तबाही कुछे भि हो सकता है
जैसे की मिल्की वे के सेंटर मे एक सुपर मॅसिव ब्लॅक होल है वैसेही अँड्रोमेडा के सेंटर मे भी एक बडा सुपर मॅसिव ब्लॅक होल मौजुद है और ये कइ बडे बडे स्टार्स से घिरा हूआ है
Thank you
Join my telegram channel 👇
In channel I'll share my blog about space science , space missions related and youtube videos
Follow me on instagram 👇
https://instagram.com/piyush_734?igshid=1a5frlmshsovm
ऐसही अंतरीक्ष सी जुडी बाते और जानने के लिये subscribe कीजीये मेरे YouTube channel #shorts
Space science हिंदी 👇
https://youtube.com/channel/UC7GOpnMa2r0uoMKqhy_-MUg
YouTube #shorts videos
1.
3.
4.
5.
0 टिप्पणियाँ