- SSLV रॉकेट क्या है
भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान इस्रो का नई जनरेशन का मिनी रॉकेट (SSLV) एक (small satellite launch vehicle) है ये रॉकेट 500 कीलोग्राम तक के छोटे (satellites) को पृथ्वी की नीचली कक्षा मे मतलब (low earth orbit) तक पहुंचा सकता है
ये रॉकेट फोर स्टेज रॉकेट है इसकी
- ऊंचाई (height) 34 मीटर
- चौडाई (diameter) 2 मीटर
- वस्तुमान (mass) 120 टन
- स्टेज (stages) 4
के साथ
सेकंड स्टेज मे सॉलिड फ्युल (S7) मोटर है
थर्ड स्टेज मे सॉलिड फ्युल (S4) मोटर का इस्तेमाल किया गया है और फोर्थ स्टेज मे लिक्वीड फ्युल का इस्तेमाल किया है फोर्थ स्टेज ऑर्बिटल (meneuoring) के लिये
ये रॉकेट 500 किलोग्रॅम तक के उपग्रह को (low earth orbit) मे और 300 कीलोग्रॅम तक के उपग्रह को (sun synchronus orbit) मे प्रक्षेपित कर सकता है
- इस्रो SSLV रॉकेट क्यू बना रहा है
वैसे तो इस टेस्ट फ्लाईट को 2020 के डिसेंबर महिने मे लाँच करणे की योजना थी लेकीन कोविड के कारण इसे डीले कर दिया गया
Related post 👇
https://sciencetechu.blogspot.com/2021/03/isro-2021-top-5-space-missions-in-hindi.html
इसरो अध्यक्ष के. सिवन ने कहा कि SSLV को छोटे उपग्रहों की किफायती मांग को देखते हुए तैयार किया गया है. इससे पहले सिवन ने कहा था कि SSLV को महज 72 घंटे में ही लाँच के लिये तय्यार किया जा सकता है. और वो ईसलिये क्युकी छोटे (satellites) को लाँच करणे का बाझार बडी तेजी से बढ रहा है
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो
plz शेअर and कमेंट
How it is
Thank you
If you have to buy headphones
Click on it and buy quality headphones 🎧
1 टिप्पणियाँ
Nice info
जवाब देंहटाएं